December 13, 2025

सतना- शहर में नो एंट्री में सरपट दौड़ते ट्रको की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। रविवार को शहर रीवा रोड स्थित माहेश्वरी स्वीट के सामने धान से लोड एक ट्रक चालक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 7117 मैं सवार कुछ लोग भरहुत नगर में डॉक्टर को दिखाने के बाद वापस विराटनगर जा रहे थे तभी सेमरिया चौक से सर्किट हाउस की ओर जा रहे धान से लोड एक ट्रक चालक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कार में सवार चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कार चालक को समझाइश दी। पुलिस द्वारा ट्रक मालिक से बातचीत कर कार में हुए नुकसान की भरपाई करवा कर मामले की सुलह करवाई।

सतना से ब्यूरो चीफ आहेस लारिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *