July 14, 2025
Spread the love

सतना- जिला अस्पताल मुख्य ऑपरेशन थिएटर के बगल में लगे विद्युत बॉक्स में बुधवार शाम 5 बजे शार्ट सर्किट से अचानक आग भड़क गई। हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग घबराकर यहां वहां भागने लगे। गनीमत थी हादसे के वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था । ऑपरेशन थिएटर के बाहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घंटों अंधेरे में रहा जिला अस्पताल।
आग लगने के बाद ऑपरेशन थिएटर के बाहर अफरा तफरी का माहौल बन गया । लोग यहां वहां बचकर भागने लगे मौके पर मौजूद मरीजों के परिजनों और जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया । ऑपरेशन थिएटर के बाहर जहां विद्युत बोर्ड लगा हुआ है ठीक उसके नीचे का स्थान वेटिंग रूम के रूप में उपयोग होता है । जहां ऑपरेशन के दौरान मरीजों के परिजन बड़ी संख्या में बोर्ड के नीचे बैठे रहते हैं । गनीमत थी कि घटना के वक्त ओटी में सर्जरी नहीं चल रही थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। शार्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन इससे कोई सीख नहीं दे रहा है। प्रबंधन की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

सतना से ब्यूरो चीफ आहेस लारिया की रिपोर्ट, भारत विमर्श

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed