July 8, 2025

नये वर्ष पर किया गया नि:शुल्क मास्क का वितरण

1 min read
Spread the love

प्रयागराज- नये वर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में प्रयागराज स्थित बँधवा के पास प्रसिद्ध लेटे बड़े हनुमान जी मन्दिर पर नि:शुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम केयर ऑफ पीपुल्स संस्थान के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। संस्था सचिव श्री शिशिर दिवेदी द्वारा जानकारी देते हुये बतलाया गया कि कोविड की तीसरी लहर ओमिक्रॉन को देखते हुये यह नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया। चर्चा के दौरान उन्होंने बतलाया कि इसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है और नये वर्ष की पूर्व संध्या पर अधिकतर लोग इस दिन मन्दिर इत्यादि जगहों पर दर्शन हेतु जाते है। जिसके कारण मन्दिरों में अत्यधिक भीड़ देखी जाती है।
संस्था सचिव ने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में इस तरह के अनेक कार्यक्रम नियमित रुप से संचालिक होते रहेंगे। जिससे संस्थान अपने मूल उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गोविन्द सिंह, श्री श्रीश दिवेदी, श्री रोहित दिवेदी, श्री विमल सिंह, श्रीमती नीलम सिंह चौहान, श्रीमती खुशबू सिंह, श्रीमती ममता दिवेदी, श्रीमती रश्मि दिवेदी, कु. अंशिका व अन्य संस्था सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।
 

संदीप कुमार ब्यूरोचीफ भारत विमर्श प्रयागराज उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *