भरत मंदिर से कलश यात्रा निकाली
1 min read
चित्रकूट उ०प्र०- दिगंबर अखाड़े भरत मंदिर द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा भरत मंदिर रामघाट से होते हुए केशवगढ़ आश्रम पहुंची। भरत मंदिर के महंत श्री दिव्य जीवन दास महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा के शुभारंभ पर, व्यासपीठ कथा वाचक श्रीकांत दास, सिद्ध पीठ तुलसी गुफा तोता मुखी हनुमान मंदिर के युवा महंत मोहित दास , महंत शिवराम दास निर्मोही अखाड़ा, महंत भरत दास बाल्मीकि आश्रम , महंत राम जन्मदास खाकी अखाड़ा , हरि शुक्ला , भगवानदीन सोनी, अवनीश पाठक, राजू मिश्रा एवं चित्रकूट का संत मंडल की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई ।
सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०