July 26, 2025

तीन दिवसीय हिन्दू एकता महाकुंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरुआत

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- तीन दिवसीय हिन्दू एकता महाकुंभ कलश यात्रा के साथ आज से शुरू हुआ। जगत गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज रथ में सवार होकर कलस यात्रा में निकले एवं युवराज स्वामी जय महाराज कलस यात्रा के साथ रहे जिसमे 1100 महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली। इस कलश यात्रा मे सभी मठ-मंदिरो से सभी साधु-संत, राजनीतिक नेता, एनसीसी के कैडेड छात्र ,स्काउट के छात्रों एवं आमजनों ने शामिल होके अपनी सहभागिता दिखाई। हिन्दू एकता महाकुम्भ मे RSS चीफ से लेकर बॉलीवुड स्टार तक शामिल होंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि लगभग 5 लाख लोगों के जुटने की संभावना हैं।
इस कार्यक्रम में देश भर से मेहमानों को बुलाया गया है। इन सबके रुकने की व्यवस्था चित्रकूट में अलग अलग स्थानों पर की गई है।
आज कलश यात्रा ढोल बजे एवं हाथी घोड़े निकाली गई यात्रा के बाद तीन दिवसीय श्री हनुमान यज्ञ का कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें 1100 पंडितों द्वारा यज्ञ शुरू किया जाएगा। इसके बाद श्री राम जन्म अभिषेक लीला विषय पर आधारित नाटक गायन काव्य होंगे। शाम 4:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी, रूपा गांगुली, मनोज तिवारी, डॉ कुमार विश्वास, आशुतोष राणा, मनोज मुंतशिर शामिल होंगे। यह रात्रि 12:00 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। साथ ही द्वारा फ़िल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने कहा कि यह महाकुम्भ एक अलग ही कुम्भ है इसमें सभी को एकजुट हो कर आचार्य स्वामी राम भद्राचार्य जी को नमन करना चाहिए जो ऐसी सोच लाये है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *