मेला ब्यवस्था देखने पहुंचे सतना अपर कलेक्टर
1 min read
चित्रकूट- भगवान राम की कर्म भूमि चित्रकूट मेले लाखों श्रद्धालु दीपदान करने के लिए पहुंच रहें है। वहीं आज मेला ब्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे सतना अपर कलेक्टर राजेश शाही साथ मे मझगवां एसडीएम प्रबल शंकर त्रिपाठी, मझगवां तहसीलदार नितिन झोंड, चित्रकूट नायब तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह,चित्रकूट नगर परिषद सीएमओ के०पी०सिंह, राजस्व आर०आई० डॉ०सुदामा कोल मौजूद रहे। मेला ब्यवस्थापक अपर कलेक्टर राजेश शाही से बात की गई है अयोध्या भगवान राम की जन्म भूमि है और चित्रकूट कर्म भूमि है लेकिन दीपदान मेला की तैयारियों को लेकर अयोध्या की अपेक्षा चित्रकूट को अछूता क्यों समझा जाता है और पांच दिवसीय मेले में चलित शौचालय भी नहीं दिखे तब उन्होंने माना कि इस मेले में कुछ कमियां है और हम मानते हैं। और भविष्य इन कमियों में सुधार किया जाएगा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०