July 8, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा ने हासिल की जीत कार्यकर्त्ताओं में जश्न का माहौल

1 min read
Spread the love

सतना- जिले की रैगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह से ही जारी हो गया था जहां जहां पहले राउंड से लेकर चौथे राउंड तक भाजपा की प्रत्याशी प्रतिमा बागरी ने बड़त बना रही लेकिन पांचवें राउंड से कांग्रेस की प्रत्याशी कल्पना वर्मा आगे हो गई ही। लेकिन फिर अंतिम तक कांग्रेस ने बढ़त बनाए रखी। जहां दसवें राहुंड तक भाजपा की प्रतिमा बागरी को 2688 मत मिले तो कांग्रेस की प्रत्याशी कल्पना वर्मा को 3500 इस तरह कांग्रेस ने 812 की लीड बनाते हुए बढ़ती ही गई, मतगणना का 15 वां चक्र पूरा होते-होते कांग्रेश की प्रत्याशी ने 6984 की लीड बनाते हुए भाजपा की प्रत्याशी को 699 से पीछे कर दिया था जहां अंतिम 23 वे राउंड टोटल गणना में बीजेपी को 60610 और कांग्रेस को 72679 मिले और 12290 कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा विजय घोषित हुई, मतगणना के शुरू होते ही भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में आए लोगों में भारी उत्साह का माहौल रहा तो छठे राउंड के बाद बाद भाजपा के समर्थकों का उत्साह कम होने लगा वही 15 वें राउंड के बाद स्थित एक एकदम कांग्रेस के पक्ष में नजर आने लगी थी इस दौरान दूरदराज से आए कांग्रेस के समर्थकों का उत्साह आसमान चढ़कर बोलने लगा था शायद भाजपा भाजपा के बड़े नेताओं को इस बात का आभास होने लगा था कि अब यहां नहीं रुकना चाहिए 15 वें राउंड के बाद जहां भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी काउंटिंग सेंटर छोड़ के बाहर निकल गई तो अंतिम दौर खत्म होते-होते भाजपा का कोई भी नेता नजर नहीं आया। सुबह डाक मतपत्रों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के द्वारा आब्जेक्सन लगाते डाक पत्रों में हेराफेरी करने का करने की बात सामने आ रही थी । वहीं कांग्रेस की महिला विंग सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों में इस जीत को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा था ज्यादातर कांग्रेसी यही करते नजर आ रहे थे कि 2023 के आने वाले चुनाव का संकेत है जो इस जीत का नतीजा है।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *