April 26, 2024

ब्रेकिंग न्यूज- नये परिक्रमा मार्ग बनने पर साधु संतों ने किया विरोध

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- दीपदान मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को परिक्रमा मार्ग पर नियंत्रण करने के लिए द्वितीय मुखारविंद के पास से कामदगिरि पर्वत की ओर बाईपास परिक्रमा मार्ग बनाया जा रहा है मंगलवार को इसकी जानकारी होने पर कई साधु संत समाज एवं समाजसेवियों व हिंदू संगठनों ने बैठक का तीखा विरोध किया है वहीं कामदगिरि मंदिर के प्रमुख संत मदन गोपाल दास ने कामदगिरि पर्वत को छूते हुए किसी नए मार्ग के निर्माण को गलत को बताया है इस पर रोक लगाने की मांग की है, धर्मनगरी में बुंदेलखंड के सबसे बड़े मेले दीपदान मेले का शुभारंभ हो चुका है जिसमें 25 लाख तक श्रद्धालुओं के आने की संभावना रहती है ऐसे में कई प्रमुख स्थानों पर भीड़ नियंत्रण के उपाय जिला प्रशासन करता है परिक्रमा मार्ग पर खोही के पास सकरी गली में कई बार समस्याएं आने पर प्रशासन ने भरत मिलाप मंदिर के पहले से एक वैकल्पिक मार्ग बनाया था जो खोही गांव के पास जाकर पहुंचता था और फिर वह परिक्रमा मार्ग तक श्रद्धालु आ जाते थे कामदगिरि मंदिर के प्रमुख संत के अलावा कई संगठन के पदाधिकारी समाजसेवी ने बताया कि अब इस स्थान से कामदगिरि पर्वत की ओर से नया वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है चित्रकूट के तमाम संतो ने इसका विरोध किया जिस पर मदन दास जी महाराज सनकादिक जी महाराज नवलेश दीक्षित विश्व हिंदू परिषद के कई संगठन एवं बजरंग दल के सैकड़ों लोगों ने धरना देकर इसका कड़ा विरोध किया मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम कर्वी पूजा यादव सीओ सिटी और चौकी प्रभारी सीतापुर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे प्रशासन ने साधु संतों की बात को मान कर धरना प्रदर्शन बंद करवाया जिस पर सदर एसडीएम ने कहां जहां से हमेशा श्रद्धालु परिक्रमा लगाते थे उसी रास्ते से मेला गुजरेगा।

सुभाष चंद्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.