July 9, 2025

नादान थाना के प्रधान आरक्षक चालक पर पैसा छीनने का आरोप,पीड़ित ने पुलिश अधिक्षक से की शिकायत।

1 min read
Spread the love

सतना- कोतवाली थाना अंतर्गत जवाहर नगर गली नम्बर 1 निवासी समीर सिद्दकी पिता शादाब सिद्धकी ने पुलिश अधिचक को ज्ञापन सौप कर आरोप लगाया की 25 अक्टूबर की रात 12 बजे जब वह अमरपाटन में भेस छोड़कर अपनी पिकअप गाड़ी MP 19GA 4487 से वापस आ रहा था ,तब इटमा नदितीर के पास नादान थाना में प्रदस्थ प्रधान आरछक यसवंत सिंह ने पीछा कर रोक लिया और गाली गलौज ,मारपीट कर मेरी जेब से 12 हजार 300 रुपये निकाल लिए ,मेरे मना करने पर मुझे मारा और मेरे क्लीनर सद्दाम को भी मारा और धमकी दी कि अगर शिकायत की तो अच्छा नही होगा ।वही पुलिश अधिचक ने इस मामले की जांच उचेहरा थाना प्रभारी को दी हैं अब देखना ये हैं कि क्या करवाई होती हैं उस प्रधान आरचक यसवंत सिंह पर।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *