दीपावली मेले को लेकर बैठक हुई सम्पन्न
1 min read
चित्रकूट- उ०प्र० और म०प्र० प्रशासन द्वारा आज हुई दीपदान मेले की तैयारियों को लेकर बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा, कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मेरा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा मेले में मास्क लगाना रहेगा अनिवार्य,नाव ,पूजन सामग्री, ऑटो की दर अंकित की जाएगी, हनुमान धारा की तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई सुनिश्चित उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मेला परिक्षेत्र को 9 जून 18 सेक्टर में बांटा गया, स्वास्थ व्यवस्था के लिए एंबुलेंस तैनात की जाएंगी साफ सफाई का विशेष ध्यान रहेगा यूपी वएमपी क्षेत्र में तीन बार होगी सफाई खोया पाया के केंद्र में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था होगी पेयजल के लिए विशेष तैयारी में जुटा प्रशासन खराब लाइनों को मरम्मत की जा रही अन्य जगहों पर टैंकर खड़े कराए जाएंगे रामघाट मंदाकिनी में मोटर बोट चलेगी जो नाव चलेंगे उन पर नंबर पड़ेगा सवारियां क्षमता से अधिक नहीं ले जा सकेंगे, अधिकारी समय-समय पर मेले में अलाउंस करेंगे विद्युत व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा पूल और जर्जर लाइने सही की जाएंगी परिक्रमा में नारियल और अगरबत्ती के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा मध्य प्रदेश क्षेत्र में 5 अस्थाई पार्किंग बनेंगी पीली कोठी से इधर नहीं आ पाएंगे वाहन यूपी वा एमपी प्रशासन दोनों ने दीपावली मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयार की रणनीति.. दोनों क्षेत्रों के अधिकारी आपस में रहेंगे संपर्क में.. सकुशल संपन्न कराए जाएगा दीपावली मेला -(यूपी -एमपी प्रशासन)।
सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०