भौंरी कस्बे में हीरो एजेंसी से बाइक की डिग्गी तोड़कर चोर ने उड़ाये डेढ़ लाख,घटना सीसी टीवी में कैद
1 min read
चित्रकूट- जनपद चित्रकूट के भौरी कस्बे में स्थित हीरो बाइक एजेन्सी में व्यक्तिगत काम से गये पूरब पताई निवासी के मोटर साइकिल की डिग्गी तोड़कर चोर ने 1,50,000(डेढ़ लाख) से भरा बैग ले कर हुआ फरार। एजेंसी में लगे सी सी कैमरे में पूरी घटना हुई कैद। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने चोर को घर से पकड़ कर गिरिफ्तार करने की बात आ रही है सामने । जानकारी के अनुसार चोर मानिकपुर निवासी रामबाबू कुशवाहा बताया जा रहा है। चोर मऊ बैंक से ही पीड़ित के पीछे लगा हुआ था।
सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०