July 13, 2025

बिद्युत लाइन टूट कर घर के आंगन में गिरा बड़ा हादसा टला

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्र०13 ग्राम पथरा सिरवारी यादव बस्ती का है मामला यहाँ डी.टी. आर से आने बाली लाइन सीधे स्व बाला यादव के घर के ऊपर से हो कर गुजरती है जो कि एक ओपन लाइन है यह लाइन पिछले 4 माह में 3 बार तार टूट कर इस घर के आंगन में गिर चुकी है जिससे हर बार एक बड़ा हादसा होने से टल रहा है। घर कच्चा होने के करण आग लगने का भी खतरा बना रहता है स्थनीय लोगों द्वारा कई बार विद्युत विभाग के लोगो से कहा के यहाँ पर कबर्ड केबल लाइन लगवा दी जाये लेकिन आज तक कोई विद्युत विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा और ना ही कोई कार्यवाही हुई कल रात्रि पुनःबिजली तार टूट के घर के आंगन में पड़ी है और पूरे ग्रामीण क्षेत्र की बिद्युत ब्यवस्था ठप पड़ीं है लोग अंधेरे में रहने के लिये मजबूर हो रहे है लेकिन ग्रामीणों की की मांग है की जब तक कबर्ड केबल लाइन नही डाली जायेगी तब तक बिजली नही बनने देंगे भले अंधेरे में रहना पड़े।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *