July 10, 2025

किसानों ने शान्ति से निकाला मोर्चा

1 min read
Spread the love



सतना- संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर 27 सितंबर भारत बंद को लेकर आज सतना में किसान संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व पुष्करणी पार्क से किसानो एवं ट्रेड यूनियनों के संयुक्त तत्वावधान में  पैदल मार्च प्रारंभ किया गया।
जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल सतना के महासचिव कॉमरेड संजय सिंह तोमर ने पैदल मार्च के दौरान कहा कि आज देश के सभी मेहनतकशो की एकता और बेरोजगारों के साथ छोटे मध्यम और मझोले व्यापारियों को भी देश को बचाने की लड़ाई लड़नी ही होगी, क्योंकि आज हमले सबके ऊपर हो रहे है और जिनके ऊपर हमला हो रहा है वो सब अकेले अकेले लड़ाई लड़ रहे है,जब तक इस बात को हम नही समझेंगे, तब तक आप सत्ता को चुनौती नही दे सकते है, ये भारत बंद जहां हमारी ताकत मजबूत थी वहां बंद पूर्ण तया बंद रहा और जहां उस इस्तर की ताकत नही बन पाई है, वहा बंद के असर नही दिखाई दिया,जोकि जरूरी है।।
संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक अरुण प्रताप सिंह ने बतलाया कि आज संयुक्त मोर्चा ने अपनी ताक़त के आधार पर पैदल मार्च करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपील अनुरोध निवेदन किया गया कि राष्ट्रव्यापी भारत बंद को सफल बनाने में सहयोग करें और उसका कुछ असर पड़ता और कुछ लोगों ने सहयोग भी करने की कोशिस की गईं,कि उसके पहले ही पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों को दुकान खुली रखने का आदेश देते रहे, इस तरह से किसानों के बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद रहा कि किसी भी सूरत में दुकानें बंद न होने पाए, जोकि सत्ता की घबराहट दिखाई दे रही है, जो हमारी कम ताकत के बाद भी सफलता दर्शाती है।
संयुक्त किसान मोर्चा सतना द्वारा आयोजित पैदल मार्च में सीटू सीमेंट यूनियन के प्रदेश सचिव तेजप्रताप दुबे मनोज सिंह बघेल ललित द्विवेदी, सीटू संयोजक वीरेंद्र सिंह रॉवल,एमपीएमएसआरयू सतना इकाई अध्यक्ष परिवेश खरे उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, सहसचिव जितेंद्र मिश्रा,विक्रम सिंह चौहान,पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार दुबे,दीपक पांडे, आशीष कुशवाहा, विनय निगम,अमित गौतम,पूर्व विधायक उषा चौधरी,भारतीय किसान यूनियन से इंद्रजीत पाठक,टीपी सिंह,मथुरा सिंह पटेल,द्वारिका प्रसाद तिवारी दिलीप सिंह,अखिल भारतीय किसान सभा से आशुतोष सिंह राघव पयासी, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव अखंड प्रताप सिंह,,इंटक जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण गौतम,संतोष पांडे, विनोद मिश्रा, उपस्थित रहे।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *