July 12, 2025

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोठी मे की घोषणा

1 min read
Spread the love

सतना- ठाकुर रणमत सिंह की जयंती पर कोठी मे भव्य विशाल स्मारक बनाया जाएगा। जिन्होने बलिदान दिया उनके लिए  निछावर किया जाएगा कोठी मे।
कोठी मे जो सरकारी जमीन मे गरीब बेसहारा लोग रह रहे उनको सबको पट्टा दिया जाएगा। कोई बेघर नही होगा व अगर सरकारी जमीन नही रही कोठी मे तो प्राइवेट जमीन खरीद के दिया जाएगा। मगर गरीबों के मकान दिया जाएगा। मै चौथी बार मुख्यमंत्री इसलिए नही बना की कुर्सी मे बैठकर आराम करू, मै मुख्यमंत्री बना हु जनता के लिए ओर जनता का भविष्य बनाऊंगा।
जल जीवन अभियान के तहत पूरे कोठी तहसील मे पानी दिया जाएगा। पानी का संकट कोठी मे बहुत है हम जल्द से जल्द पानी पहुचाने का काम करेगे। कोठी तहसील  मे बेटे व बेटियों के लिए भव्य महाविद्यालय बनाया जाएगा।
कोठी मे ठाकुर अमर रणमत  सिह  स्टेडियम को 2 करोड 65 लाख रुपये की लागत से भव्य स्टेडियम बनाया जाएगा
कोठी मे CM राइस स्कूल बनाया जाएगा व आसपास के गाव के बच्चो के लिए आने जाने के लिए बस भी लगाई जाएगी।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *