July 10, 2025

मैहर विधायक ने की पत्रकारों से चर्चा

1 min read
Spread the love

सतना- विन्ध पुनर्निमाण के नेतृत्व कर्ता जननायक मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनो को साकार करने की प्रयास कर रहा हूं विन्ध प्रदेश बनाने को लेकर जो संकल्प लिया हूं उसे पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास जारी रहेगा ।।विधायक नारायण त्रिपाठी ने बताया कि 2 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रीवा और शहडोल संभाग की समस्त विधानसभा के प्रमुख क्षेत्रों का दौरा कर जन जागरण अभियान चलाएंगे और लोगो को जागरूक करेंगे। वही उन्होंने विन्ध जन जागरण अभियान के मुद्दों को लेकर बताया की वर्ष 2016-17 में विन्ध में मध्यप्रदेश की जीडीपी में अनुमानित113852.38 करोड़ का योगदान दिया, जिसमे खनन क्षेत्र का अनुमानित योगदान 13771.72करोड़ रहा ।पशुपालन छेत्र का अनुमानित योगदान 7361.87 करोड़ रहा,कृषि क्षेत्र का अनुमानित योगदान 33600.60 करोड़ रहा ।इन सभी बिंदुओं को लेकर नजरअंदाज करते हुए विन्ध को हमेशा विकाश से कोसो दूर रखा गया जिससे विन्ध के युवा पढ़े लिखे होते हुए भी यहां से पलायन कर रहे है इन्ही सब मुद्दों को लेकर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विन्ध जन जागरण अभियान चलाया हैं और विन्ध प्रदेश की माग को लेकर सभी लोगो से अनुरोध कर रहे है ।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *