बिग ब्रेकिंग न्यूज- बैंक की ठगी का शिकार हुए चित्रकूट के आमजन
1 min read
चित्रकूट- पर्यटक चौराहा स्थित इंडियन बैंक पूर्व इलाहाबाद बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन राजेश यादव सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के बाद गायब या फरार हुआ। तो अब वही पीड़ित अपने खून पसीने की कमाई को पाने के लिए कभी बैंक तो कभी थाने के चक्कर लगा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में जो सबसे बड़ी महत्वपूर्ण बात है कि जहां बैंक के अधिकारी और कर्मचारी इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। सारा दोषारोपण ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राजेश यादव के ऊपर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पीड़ितों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जब लोग ₹10000 से अधिक की रकम लेकर बैंक में जमा करने जाते थे तब बैंक के अधिकारी कर्मचारी उन्हें जानबूझकर राजेश यादव के पास जमा करने के लिए भेजते थे। इससे यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि इस पूरे मामले में बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत भी जरूर थी। बरहाल कुछ ही दिनों पहले सतना पुलिस अधीक्षक थाना नयागांव पहुंचे थे और थाना नयागांव को दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही थी जिससे पीड़ितों को राहत जरूर दिखाई पड़ रही है। अगर गरीब लोगों की खून पसीने की कमाई वापस नहीं मिली तो लोगों का बैंक के प्रति विश्वास ही उठ जाएगा अभी तक बड़े शहरों में ही विजय माल्या, नीरो मोदी जैसे ही लोगों ने घोटाला किया अब चित्रकूट जैसे छोटे शहरों में भी घोटाले होने लगे आखिर गरीब लोगों का पैसा मिल पाएगा भी या नहीं।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०