December 12, 2025

हनुमान धारा रोपवे पर लगा ऑटो सैनिटाइजेशन सिस्टम

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- कोविड मुक्त वातावरण बनाने के लिए दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड ने हनुमान धारा स्थित लगे रोपवे पर ऑटो सैनिटाइजेशन सिस्टम लगाया है। यह ऑटो सैनिटाइजेशन सिस्टम आधुनिकता पर आधारित है। इस सिस्टम को रोपवे के मुख्य द्वार पर लगाया गया है, जहां आगंतुकों के प्रवेश होने पर पूरे शरीर को स्प्रे के माध्यम से सेनीटाइज किया जाएगा। यह सैनिटाइजेशन की सुविधा होने से सिर्फ हाथों को सैनिटाइज न करके बल्कि पूरे शरीर को सैनिटाइज करेगा।
आगे बता दें कि अभी हाल के ही दिनों में रोपवे का संचालन शुरू हुआ है। जिसके बाद ही आगंतुकों के लिए ऑटो सैनिटाइजेशन सिस्टम लगाया है। यह ऑटो सैनिटाइजेशन सिस्टम सेंसर में लगे टाइमर से संचालित होगा, जिसमें एक मोटर भी लगा होगा। सैनिटाइजेशन सिस्टम में एक छोटा प्लास्टिक टैंक फील पाइप लाइन के माध्यम से आउटपुट नोजल से जुड़ा होता है, जहां मुख्य प्रवेश द्वार के फ्रेम में 6 नोजल आउटपुट डिवाइस लगाए गए हैं। जिसमें दो ऊपर की तरफ और दो- दो दरवाजे की तरफ लगाए गए हैं, जैसे ही कोई व्यक्ति मुख्य द्वार में प्रवेश करता है सेंसर आगंतुकों की उपस्थिति भांप लेता है। जिसके बाद टाइमर को प्रतिक्रिया भेजता है और नोजल से स्प्रे होना शुरू हो जाता है। इस ऑटो सैनिटाइजेशन सिस्टम से हम काफी हद तक करोना जैसी महामारी से बच सकते हैं।
दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट एसके अग्रवाल ने कहा कि हम करोना महामारी को लेकर बहुत सतर्क हैं। इसके लिए हम सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। लेकिन इसके अलावा और ज्यादा सुरक्षित रहने के लिए ऑटो सैनिटाइजेशन सिस्टम को निर्मित किया है। जिसे रोपवे पर आने वाले आगंतुक पूरी तरह से सैनीटाइज होंगे और सुरक्षित रहेंगे।

सुभाष पटेल की रिपोर्ट के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *