कोटेदार मचा रहे जम कर लूट
1 min readचित्रकूट उ०प्र०– कोरोना काल में कोटेदारों ने गरीबों का निवाला छीनकर जमकर लूट मचाई, मुफ्त राशन वितरण के एवज में भी रुपये लिए गए,पैसे लेने के बावजूद मानक से 8 से 10 किलो कम राशन दिया गया लाभार्थियों को, चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में राशन धांधली का सिंडिकेट चल रहा है, नगर के कोटेदारों समेत ग्रामीण क्षेत्रों के कोटेदारों ने भी जनता को जमकर लूटा है,अंगूठा लगवाने के बाद लोगो के राशन में कटौती, फ्री राशन देने में भी पैसे लिए गए ,कोरोना काल मे जनता को लूटने में डकैतों से भी दुर्दांत बने चित्रकूट के कोटेदार।
सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०