December 14, 2025

गुनौर थाना से महज सो कदम की दूरी पर चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम ।

1 min read

गुनौरकोरोना की दूसरी लहर से देशभर में भयावह स्थिति बनी हुई है । जिसके चलते सरकार ने किराना मेडिकल , क्लीनिक , सब्जी की दुकाने आटा चक्की सहित अन्य जरूरत की सामग्री छोड़कर सभी दुकानों को बंद कर 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है । लोग घरों पर ही रह रहे हैं । जरूरत का सामान ही लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं । उसी बीच दुकानों को बंद देखकर चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि गुन्नौर थाना से महज सौ कदम की दूरी पर रखें साइकिल की दुकान की गुमटी का दरमियानी रात ऊपर से चद्दर तोड़कर हजारों का सामान ले उड़े । कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद गुनौर क्षेत्र में चोरी की वारदातें आए दिन सामने आ रही है । पुलिस प्रशासन को चाहिए कि जहां जिसकी वीट है वह सिपाही अपनी वीट पर तैनात होकर अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करें नहीं तो आए दिन इन चोरों के हौसले बुलंद होते रहेंगे । गौरतलब है कि गुन्नौर थाना से महज 100 कदम की दूरी पर गुमटी में रखे साइकिल की दुकान से ऊपर का चद्दर तोड़कर चोरों ने हजारों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया । परशुराम पिता ठाकुर प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी सिली ने थाना गुन्नौर में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है कि हायर सेकेंडरी स्कूल की बाउंड्री के बगल से गुमटी में साइकिल की दुकान किए हुए हैं । जो लॉकडाउन के कारण दुकान बंद थी आज दिनांक 28 मई दिन शुक्रवार समय लगभग 11 बजे घर की सब्जी लेने के लिए मार्केट साइड गया तो देखा कि साइकिल दुकान से डिब्बा के ऊपर चद्दर तोड़ कर कोई अज्ञात चोर दिनांक 27- 28 मई 2021 की दरमियानी रात्रि को साइकिल दुकान में रखा सामान रिम मोटरसाइकिल की ट्यूब मोटरसाइकिल के टायर एवं एक्सल फ्लाईव्हील केरियल जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये है । जो चोरों ने दरमियानी रात्रि दुकान से चोरी करके ले उड़े । जिस पर शिकायतकर्ता ने डायल हंड्रेड को कॉल किया । डायल हंड्रेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया । साथ ही थाने पहुंचकर घटना की लिखित जानकारी दी । जिस पर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक धारा 379 ताहि का पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया है । शिकायतकर्ता ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर कार्रवाई की मांग की है । अब देखना यह है कि आखिरकार पुलिस कब तक इन चोरों को पकड़कर कार्यवाही करती है ?

संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *