डी०एम० के आदेश से पैथोलॉजी सेंटरों की की गई जांच
1 min read
चित्रकूट- ब्रेकिंग-मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह और डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल के आदेश पर शुरू हुई पैथोलॉजी सेंटरों की जांच।सदर एसडीएम रामप्रकाश और प्रभारी सीएमओ डॉ इम्तियाज ने शहर के चार और राजापुर के दो पैथोलॉजी सेंटरों पर पहुंच की अभिलेखों की जांच।अभिलेख प्रस्तुत न करने पर शहर की एक प्रतिष्टित पैथोलॉजी हुई सीज ।शेष पांच सेंटरों को सौंपी गई जल्द से जल्द अभिलेख प्रस्तुत करने की नोटिस। प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें के एक्शन से अवैध रूप से जिले में संचालित सैकड़ो पैथोलॉजी सेंटरों में हड़कम्प।
सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०