प्रशासन की कार्यवाही के बाद भी फिर चढ़ीं शराब की भट्टियाँ
1 min read

चित्रकूट- आज दिनांक 25 -5- 2021 को थाना प्रभारी चित्रकूट नयागांव को पुनः सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की ग्राम लोहसरिया एवं केवटरा मां मंदाकिनी नदी किनारे करीब दो-तीन किलोमीटर के क्षेत्र में फिर से भट्टियों में कच्ची शराब बनाने का काम शुरू हो चुका है सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए थाना प्रभारी टी०आई० संतोष तिवारी द्वारा थाना बल और एस०ऐ०एफ० कब लेकर दो तीन वाहनो के साथ उपरोक्त गांव में दबिश दी गई पुलिस वाहनो को आते देख कर अपराधी तत्व नदी के किनारे किनारे उबड़ खाबड़ रास्तों से उत्तर प्रदेश की ओर भाग गए नदी किनारे किनारे करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में सगन सर्चिंग अभियान चलाया गया कई जगह ड्रमों जमीन में गड़े तथा नदी के नदी के जल के अंदर बीचो बीच कई ड्रम दिखाई दिए जिन्हें हमराही स्टाफ की मदद से बाहर निकल आए गया जिनके अंदर करीब 20 कुंटल महुआ लाहन सड़ता हुआ पाया गया सब को नष्ट किया गया भट्टियों को नष्ट किया गया ब्रह्म को नष्ट किया गया अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध लगातार सर्चिंग अभियान और कारवाही जारी है 20 कुंटल महुआ लाहन नष्ट कर नदी में बहाया गया अज्ञात अपराधियों की भी पतासाजी जारी है।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०