July 26, 2025

जरूरतमंद गरीबों की गुनौर पुलिस की लगातार मदद जारी

1 min read
Spread the love

गुनौर पुलिस द्वरा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण कर लगातार मदद जारी है । वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले करीब डेढ़ माह से कोरोना कर्फ्यू लगा होने से रोजाना कमाकर खाने वाले गरीब मजदूर वर्ग अपने अपने घरों में कैद हैं जिससे उन्हें रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है ऐसे लोगों की मदद के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियों को पूरे जिले के साथ सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे व्यक्तियों और परिवारों को चिन्हित करके उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में गुनौर थाना के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह बघेल पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशों का पालन करते हुए इन दिनों गरीब जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित कर गरीबो के मसीहा बने हुए हैं । जहां जनप्रतिनिधि इस महामारी में घरों पर बैठे हुए हैं । वहीं पुलिस की इस सराहनीय पहल से चाहूंओर प्रशंसा हो रही है । आज दिनांक 23 मई 2021 को भी अति गरीब, जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल, सब्जी, तेल, मसाला, शक्कर, चाय पत्ती, मास्क आदि सामग्री प्रदान की गई । उक्त खाद्य सामग्री थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह बघेल के साथ उपनिरीक्षक मेघा मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक शिवराम नायक, प्रधान आरक्षक अशोक गौतम, नत्थू बागरी,राघव पांडे अशोक सिंह, आरक्षक ब्रजेश घोषी, रणधीर दांगी महिला आरक्षक ज्योति गुप्ता के द्वारा वितरण की गई है ।

संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *