गुनौर पुलिस द्वारा जरूरतमंदों को वितरण की गई खाद्य सामग्री
1 min read

गुनौर- वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले करीब डेढ़ माह से कोरोना कर्फ्यू लगा होने से गरीब मजदूर वर्ग अपने अपने घरों में कैद हैं जिससे उन्हें रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है ऐसे लोगों की मदद करने के लिए पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियों को पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे व्यक्तियों और परिवारों को चिन्हित करके उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में गुनौर पुलिस द्वारा भी पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना के निर्देशों का पालन करते हुए आज दिनांक 22 मई 2021 को ग्राम छिगम्मा भटवा में पहुंच कर गरीब, आदिवासी, जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल, सब्जी, तेल, मसाला, शक्कर, चाय पत्ती आदि सामग्री प्रदान की गई !जो श्री पीयूष मिश्रा एसडीओपी गुनौर व उपनिरीक्षक ए पी सिंह बघेल थाना प्रभारी गुनौर एवं थाना गुनौर का पुलिस स्टाफ ए एस आई रमाकांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक राघव पांडे, आरक्षक अशोक सिंह व ब्रजेश घोषी के द्वारा उक्त सामग्री वितरण की गई।
संदीप विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ भारत विमर्श पन्ना म०प्र०