चित्रकूट विधायक ने ली समीक्षा बैठक
1 min readचित्रकूट- पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने ली नगर परिषद व पंचायत अधिकारियों की बैठक नगर पंचायत व पंचायत खरहा, हरदुआ ,लालापुर, टेडी पतवानिया, भगड़ा, घाटी नीचे के पांच पंचायतों की भी हुई समीक्षा। इंजीनियर और पंचायत इंस्पेक्टर भी रहे उपस्थित आंगनबाड़ी कर्माचारियों द्वारा चल रहे डोर टू डोर कोरोना सर्वे को लेकर अधिकारियों की बैठक ली,कोरोना संक्रमण के उद्देश्य को लेकर सभी को सख्त निर्देश दिए किसी भी व्यक्ती की कोरोना वायरस से मृत्यु नहीं होनी चाहिए सब पूरी तन मन से कार्य करे।जिससे अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके, जिसमें एस०डी०एम० प्रवल शंकर त्रिपाठी, एस०डी०ओ०पी०चित्रकूट अभिनव चौकसे, नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह सी०एम०ओ० के०पी०सिंह चित्रकूट व सम्पूर्ण वार्ड प्रभारी चित्रकूट उपस्थित रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०