86 वर्षीय बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग
1 min readचित्रकूट– कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद के 86 वर्षीय पुजारी रामानुज मिश्रा ने जीती कोरोना से जंग, पुजारी नीरज मिश्रा की भी कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव,कामद गिरी प्राचीन मुखारविंद मंदिर के दो पुजारियों समेंत 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव 15 दिन पूर्व तीनों लोग हुए थे कोरोना संक्रमित।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०