March 12, 2025

कोरोना कर्फ्यू का हुआ उल्लंघन

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- थाना नयागांव आज दिनांक 28/04/21 को पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक एस के जैन , एसडीओपी चित्रकूट के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक राजेंद्र कुशवाहा थाना नयागांव द्वारा हमराह स्टाफ के जिला दंडाधिकारी सतना के जारी आदेश कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव रोकने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था। जो आरोपी दुकानदार सुशील तिवारी पिता प्रेम नारायण तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी नयागांव, हाल निहारिका ट्रेडर्स रामधाम नयागांव एवं शैल कुमार सैनी पिता स्वर्गीय श्री रामगोपाल सैनी उम्र 33 वर्ष निवासी ऊपर हटी जिला रीवा हाल रामधाम के द्वारा आदेश का उल्लंघन कर अपनी- अपनी दुकान 11:00 बजे के उपरांत खोले पाये जाने पर धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही कर दुकानें बंद कराई गई। तथा अपराध क्रमांक 77/21 एवं 78/21 पंजीबद्ध किया गया है । एवं विशेष अभियान के तहत पुरानी लंका तिराहा में बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर 15 व्यक्तियों का मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ की धारा 71(1) के तहत कार्यवाही कर 1500 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया l
सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह कुशवाहा, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक राम यश वर्मा, प्रधान आरक्षक 649 राकेश साकेत , प्रधान आरक्षक 608 विवेक सिंह ,आरक्षक 894 गणेश विश्वकर्मा , आरक्षक 972 अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विष8सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *