जिले में फिर हुआ कोरोना वेकाबू उ०प्र०
1 min read
चित्रकूट –जिले में बेकाबू होते कोरोना के कहर पर अंकुश लगाने को प्रशासन ने कसी कमर ।डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल के आदेश पर नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना संक्रमित इलाकों में कराया सेनेटाइजेशन। प्रभारी ईओ,सदर एसडीएम रामप्रकाश के निर्देशन में सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ल ने कराया सेनेटाइजेशन।सफाई इंस्पेक्टर ने लोगो से की मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाने केे एवं अनावश्यक घरों से न निकलने की अपील।
सुभाष पटेल व्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०