महिला कास्टबेल का हुआ पोस्टमॉर्टम
1 min read
चित्रकूट— नयागाँव थाना की महिला कांस्टेबल श्रुति सिंह ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी,यह महिला थाना में कंप्यूटर का कार्य करती थी। महिला कॉन्स्टेबल रीवा के निवासी थी,नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कांस्टेबल श्रुति सिंह विगत काफी दिनों से बीमार चल रही थी,देर रात अपने आवास में फांसी लगाकर जान दी, थाना प्रभारी द्वारा परिजनों को सूचना मिलने पर चित्रकूट पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया यह घटना नयागांव थाना परिषर की है।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता भारत विमर्श चित्रकूट म,०प्र०