नवरात्री के प्रथम दिन धर्मनगरी में रहा सन्नाटा
1 min readचित्रकूट- चित्रकूट भगवान धर्म की नगरी कही जाती है। जहां पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भगवान की धर्म नगरी में सन्नाटा देखने को मिल रहा है। सभी मठ मंदिरों के पट बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने व 2 गज की दूरी रखने की अपील की गई है। भगवान कामतानाथ के भी कपाट बंद दिखाई दिया। जिससे कोई भी श्रद्धालु दर्शन करने नहीं पहुंचे। जैसे कि कल सोमवती अमावस्या भी थी, लेकिन महामारी के कारण उ०प्र० व म०प्र० सीमा को बंद किया गया था, जिससे कोई भी श्रद्धालु दर्शन करने नहीं पहुँच सके। इसी कारण वहां के दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि कोई भी श्रद्धालु दर्शन करने ना आ पाने के कारण हमारी दुकानें बंद पड़ी है और यहां तक कि दुकानों का किराया तक नहीं निकल रहा है। हमें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, हमारे घर का खर्च तक नहीं चल पा रहा है ।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०


