July 6, 2025

ग्राम बख्तरी में हो रहा भ्रष्टाचार

1 min read
Spread the love

गुनौर। जनपद पंचायत पन्ना क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। इन मामलों में अधिकारियों की चुप्पी कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है। कर्मचारियों की बेफिक्री का आलम यह है कि बगैर काम किए ही लाखों रुपए फर्जी तरीके से आहरित किए जा रहे हैं। कई ग्राम पंचायतों में फर्जी फर्मों के नाम से बिल लगाकर सरकारी राशि का गोलमाल किया जा रहा है। अधिकांश मामलों की जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद कोई कार्रवाई न होना भ्रष्टाचार को एक गोरखधंधे का रूप दे रहा है। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत पन्ना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बख्तरी का सामने आया है जो अपने भ्रष्टाचार को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती है वही ग्राम पंचायत इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है भारत सरकार व मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है । तो वही स्वच्छता को लेकर जहां प्रशासन बड़े-बड़े दावे कर रहा है वही स्वच्छता की पोल भी ग्राम में सड़क के बीच बह रहे नाले और बदबू मार रही सड़कें बता रही है और जहां प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए घर-घर शौचालय निर्माण कराने के लिए भारी भरकम बजट खर्च किया लेकिन ग्राम पंचायत में आज भी लोग खुले में शौच के लिए मजबूर हैं अगर ग्राम में शौचालय नहीं बनवाए गए हैं तो इतना भारी भरकम बजट डकार ने वाला कौन है इस सवाल का जवाब पूछने पर सब मौन है कहते हैं जांच कराएंगे।

संदीप विश्वकर्मा (व्यूरोचीफ),भारत विमर्श पन्ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *