May 18, 2024

इंग्लैंड में घोषित हुआ 1 महीने का लॉकडाउन, कोरोना की दूसरी लहर से परेशान देश

1 min read

Britain's Prime Minister Boris Johnson leaves Downing Street to head for the House of Commons as parliament discusses Brexit, sitting on a Saturday for the first time since the 1982 Falklands War, in London, Britain, October 19, 2019. REUTERS/Tom Nicholson NO RESALES. NO ARCHIVES.

Spread the love

ब्रिटेन में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए वहां के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को देश भर में फिर से एक महीने का लॉकडॉउन लगाने की घोषणा की है।  बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के मामलों में हो रही वृद्धि और अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पाबंदियां लगाने के मुद्दे पर मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों से विचार-विर्मश किया था। यह उम्मीद जताई जा रही थी कि लॉकडाउन लगाने की घोषणा सोमवार को की जाएगी, लेकिन परिस्थितियों की गंभीरता को देखते इसकी घोषणा शनिवार को ही कर दी गई।

देशभर में गुरुवार से लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जाएगा। इसके लिए नए नियमों की भी घोषणा कर दी गई है, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें कुछ खास परिस्थितियों में ही घरों से बाहर जाने की छूट होगी। वे काम के लिए दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और एक्सरसाइज करने के लिए घरों से बाहर जा सकेंगे। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। यह पाबंदियां 2 दिसंबर तक लागू किए जाने की योजना है।

इस नई पाबंदी के तहत पब, बार और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे लेकिन रेस्टोरेंट से खाना घर ले जाकर खा सकेंगे। ब्रिटेन में सभी मनोरंजन की जगहें बंद रहेंगी और गैर-अनिवार्य वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी। बोरिस जॉनसन ने कहा कि हमें अब कार्यवाही करनी ही होगी क्योंकि हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। ये बातें उन्होंने लॉकडाउन की प्लानिंग पर कैबिनेट बैठक में हस्ताक्षर करने के बाद कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.