July 23, 2025

बिहार महागठबंधन में सीटों का फार्मूला तय, वीआईपी को मिला बोनस, ‘हम’ की मांग दरकिनार

1 min read
Spread the love

पटना: बिहार महागठबंधन ने आज सीटों का फार्मूला तय कर लिया है। राजद के खाते में 20 सीट कांग्रेस को 9, रालोसपा को 5, हम को 3 सीट वीआईपी को 3,भाकपा-माले को राजद कोटे से 1 सीट गया है। कांग्रेस को राज्यसभा का एक सीट मिलेगा। वहीं शरद यादव को राजद के सिम्बोल से लड़ाया जाएगा। चुनाव के बाद रालोद का विलय हो जाएगा।

पहले चरण के सीटों का ऐलान करते हुए गया से हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी नवादा से राजद की विभा देवी (विभा देवी राज्ल्ल्भ यादव की पत्नी हैं) जमुई से रालोसपा के भूदेव चौधरी को टिकट दिया गया है। वहीं नवादा के विधानसभा उपचुनाव में हम के उतारा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *