March 13, 2025

सड़क छाप मजनुंओं पर सख्त कार्रवाई की जायेगी:गुप्तेश्वर पांडे

1 min read
Spread the love

पटना : कम्युनिटी पुलिसिंग की तहत छात्र-छात्राओं व पुलिस के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। जहां छात्राओं ने डीजीपी से शिकायत की। कहा कि सड़क छाप मजनुं अक्सर उन्हें छेड़ा करते हैं। इसपर डीजपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि सड़क छाप मजनुंओं पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी।

मजनुओ का मोबाइल नंबर भी मिल जायेगा तो उसपर कार्रवाई करते हुए उसे जेल की हवा खिला दी जायेगी।

छात्राओं ने कहा कि उनके ड्रेस पर सवाल उठाये जाते है. सरेआम सड़क छाप मजनुं उनपर छींटाकंसी और भदे-भदे कमेंट्स करते है। स्कूल-कॉलेज और गर्ल्स हॉस्टल के नजदीक इनकी भीड़ लगी रहती है ।

डीजीपी ने कहा कि अब सभी स्कूल और कॉलेजों में महीने में एक बार डीजी बक्सा घूमेंगा । जिसमें छात्राएं अपनी परेशानी और उनके साथ छेड़खानी करने वाले का नाम और पता लिख कर उस बक्से में डाल देंगी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का कितना असर हुआ है इसका भी जिक्र करेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *