May 17, 2024

अमेरिका : 600 भारतीय स्टूडेंट्स गिरफ्तार, पढ़े क्या है मामला

1 min read
Spread the love

अमेरिका : इमिग्रेशन नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में करीब 600 भारतीय स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया है. अमेरिकन तेलुगु एसोसिएशन के अनुसार यूएस इमिग्रेशन ऐंड कस्टम्स एनफोर्समेंट एजेंसी के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान भारतीयों को हिरासत में लिया गया. अमेरिकन तेलुगु एसोसिएशन ने एक फेसबुक पोस्ट में इस बात का जिक्र किया कि होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट, यूएस इमिग्रेशन ऐंड कस्टम्स ने देशभर में विदेशी छात्रों पर ऐक्शन के दौरान बड़ी संख्या में तेलुगु छात्रों को गिरफ्तार किया है.

एसोसिएशन ने बताया है कि अमेरिकी एजेंसियों की कार्यवाही उन विदेशी छात्रों को टारगेट करके की गई, जो अनुमति के बिना ही देश में रह रहे थे. होमलैंड सिक्यॉरिटी डिपार्टमेंट ने कहा है कि उसने अवैध तरीके से रह रहे विदेशी स्टूडेंट्स को टारगेट करने के लिए फर्मिंग्टन हिल्स में एक फर्जी विश्वविद्यालय स्थापित किया.

अमेरिकन तेलुगु एसोसिएशन ने कहा कि 2015 से यूनिवर्सिटी एक संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसी के अंडरकवर ऑपरेशना का हिस्सा थी, जिसे इमिग्रेशन फ्रॉड में शामिल छात्रों और उन्हें भर्ती करने वालों की पहचान करने के लिए डिजाइन किया गया था. आरोपों के मुताबिक स्टूडेंट्स की भर्ती करने वाले 8 लोगों पर कम से कम 600 विदेशी नागरिकों को अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से रहने में मदद करने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा है.

एसोसिएशन ने कहा, ‘प्रभावित छात्रों और उनके मित्रों के द्वारा अमेरिकन तेलुगु एसोसिएशन को इस मामले की जानकारी मिली.’ इसके बाद से एसोसिएशन को गाइडेंस और मदद के लिए फोन आ रहे हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कानूनी टीम ने कई विश्वविद्यालयों में जाकर भारतीय छात्र संघों से मुलाकात की है. आगे के ऐक्शन के लिए वे स्टूडेंट्स और प्रभावित पक्षों को गाइडेंस मुहैया करा रहे हैं.
एसोसिएशन ने कई वकीलों से संपर्क किया है और इस बात की पुष्टि हो गई है कि 600 छात्रों के लिए अरेस्ट वॉरंट जारी किए गए हैं. फर्मिंग्टन यूनिवर्सिटी से जुड़े 100 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया गया है. 8 एजुकेशनल कंसल्टिंग एजेंट्स को ICE कस्टडी में लिया गया है.

अमेरिकन तेलुगु एसोसिएशन ने भारतीय राजदूत हर्षवर्धन सिंगला से और अटलांटा में कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया डॉ. स्वाती विजय कुलकर्णी से मिलकर उन्हें मामले की जानकारी दी है. बताया गया है कि राजदूत और कांसुलेट जनरल प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.