चित्रकूट में सड़क चौड़ीकरण के लिए प्राचीन गौरीहार मंदिर को ध्वस्त करने शुरु की गई कार्यवाही।हाईकोर्ट स्टे आर्डर के बाद रोकी गई।
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट में सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य के लिए बुधवार को प्राचीन गौरीहार मंदिर की बारादरी को ध्वस्त किए जाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के जमावड़े के बाद बृहद स्तर पर कार्यवाही शुरु की गई।ध्वस्तीकरण के पहले पूरे मंदिर की ड्रोन कैमरे से वीडियो ग्राफी कराई गई।साथ ही बारादरी के कमरों में रखे सामान को बाहर हटाया गया।इसके बाद एक पोकलैंड मशीन सहित चार जेसीबी मशीनों के साथ मंदिर की बारादरी को ध्वस्त करने का काम शुरू किया गया।लगभग एक घंटे तक तक उक्त कार्यवाही जारी रही।इसी बीच हाईकोर्ट से स्टे आर्डर जारी होने की जानकारी सामने आने के बाद मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गौरीहार मंदिर की बारादरी को गिराने की कारवाही रोककर पूरे काफिले को गायत्री मंदिर की तरफ मोड़ दिया गया।और गायत्री मंदिर की बाउंड्री वाल को हटाया गया।इस दौरान सतना जिले की पांच तहसीलों के ADM,एडिशनल एसपी सतना सहित विभिन्न थानों का भारी पुलिस बल मौजूद रहा।



जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
