प्रमोदवन वृद्धाश्रम में पानी का संकट, बेसहारा बुजुर्ग बूंद-बूंद को तरसे
1 min read
चित्रकूट – प्रमोदवन स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले बेसहारा और असहाय बुजुर्गों को पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित कर दिया गया है। आरोप है कि नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा वृद्धाश्रम के सभी नल कनेक्शन कटवा दिए गए हैं, जिससे वहां रह रहे बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वृद्धाश्रम में ऐसे कई बुजुर्ग रहते हैं जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं। कुछ के पैर तक नहीं हैं और वे चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हैं। ऐसे में पीने के पानी के लिए बाहर जाना उनके लिए असंभव है। सवाल यह है कि ये मजबूर और लाचार बुजुर्ग आखिर पानी कहां से लाएं?
वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों से हाथ जोड़कर विनती की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर कुछ बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई, इसके बावजूद अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है।
दीन-दुखियों की इस गंभीर समस्या को लेकर न तो नगर परिषद गंभीर नजर आ रही है और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी सुध लेने को तैयार है। पीने के पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए बुजुर्गों को तरसता देख समाज और प्रशासन दोनों की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पर मझगवां एसडीएम महिपाल सिंह गुर्जर को तत्काल संज्ञान लेते हुए समस्या का समाधान कराना चाहिए जिससे वृद्ध असहाय लोगों को पानी मिल सके।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
