January 24, 2026

जौनपुर माधोपट्टी गांव में शराब के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

1 min read
जौनपुर माधोपट्टी गांव में शराब के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
Spread the love

जौनपुर – जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध माधोपट्टी कांतापुर गांव में बुधवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। शराब पीने के दौरान हुए विवाद में 42 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरु प्रसाद यादव 42 वर्ष, पुत्र मेवालाल यादव, निवासी माधोपट्टी(कांतापुर अपने परिचित ओमकार सिंह उर्फ बच्चा सिंह, पुत्र सुरेंद्र नाथ सिंह, निवासी गद्दीपुर पानी की टंकी के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसके बाद दोनों कच गांव रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे। नशे की हालत में किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि ओमकार सिंह ने डंडे से गुरु प्रसाद यादव के सीने और पैर पर ताबड़तोड़ वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना जफराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गुरु प्रसाद यादव को 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमकार सिंह को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस द्वारा मामले में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *