रघुवीर मंदिर से प्राचीन मुखारविंद मंदिर तक बनाई जा रही डामरी कृत सड़क निर्माण में व्यापक धांधली
1 min read
चित्रकूट – धर्म नगरी में हो रहे तमाम विकास कार्यों की गुणवत्ता का भगवान ही मालिक है।क्योंकि जो भी विकास कार्य चल रहे हैं,उन्हें कोई देखने सुनने वाला ही नहीं है।वर्तमान में चित्रकूट स्थित रघुवीर मंदिर से लेकर प्राचीन मुखारविंद मंदिर तक डामरी कृत सड़क निर्माण कराया जा रहा है।जिसमें व्यापक धांधली की जा रही है।जानकारों के अनुसार सीसी सड़क के ऊपर बनाई जा रही डामरी कृत सड़क निर्माण की शुरुआत ही धांधली से की गई है।सीसी सड़क के ऊपर डामर युक्त गिट्टी डालने के पहले सड़क की धूल मिट्टी तक साफ नहीं की गई।साथ ही जहां सड़क किनारे जहां कोई बेस ही नहीं है,वहां भी डामर युक्त गिट्टी डाल दी गई। सीसी के सड़क ऊपर डाली गई डामर युक्त गिट्टी डामर (तारकोल) कम होने के कारण डालने के साथ ही उखड़ने लगी है,तब जबकि भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है।और डामर को पिघलना चाहिए।कहने को तो अभी गिट्टी के ऊपर जीरा गिट्टी तारकोल में मिलाकर डाली जाएगी।लेकिन जब बेस ही कमजोर होगा,तब बनाई जा रही सड़क आखिरकार कितने दिन चलेगी।मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण का कार्य नगर परिषद के दो इंजीनियरों क्रमशः अंशुमान सिंह और दीपक बागरी की देख रेख में किया जा रहा है।लेकिन शायद ही दोनों के द्वारा मौके पर आकर निर्माण कार्य का कभी निरीक्षण किया गया हो।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश