चित्रकूट एसडीओपी ने लगाया जनचौपाल
1 min read
चित्रकूट- एसडीओपी रोहित राठौर की अगुआई में धर्मनगरी चित्रकूट के प्राचीन मुखारविंद के समीप जनचौपाल का आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय निवासियो एवं दूर- दूर से आये हुए श्रद्धालुओं को सायबर फ्राड से बचाव की जानकारी दी गई, एवं स्थानीयजनों अपराध नियंत्रण हेतु अपने आवासों, दुकानों के के साथ- साथ एक सीसीटीवी कैमरा बाहर भी लगाने हेतु अनुरोध किया गया ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके साथ ही धर्मनगरी में अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु उनकी पहचान और जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध करवाने की समझाइस देते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशो एवं गाइडलाइन का पालन करने की समझाइस दी गई, इस मौके चित्रकूट थाना प्रभारी डी. आर. शर्मा, कामतानाथ चौकी प्रभारी के साथ पुलिसबल एवं स्थानीय नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट