July 9, 2025

रोड की समस्या को लेकर स्कूली बच्चे वा वार्ड वासियों को लेकर नगर निगम पहुंचे नेता विक्रांत त्रिपाठी विक्की

1 min read
Spread the love

सतना – जवाहर नगर वार्ड नंबर 28 पतेरी मार्ग आज विगत 6 महीना से दुर्दशा का शिकार है सीवर लाइन पाइपलाइन के नाम पर सड़कों को उखाड़कर गड्डो में तब्दील कर दिया गया है
पतेरी मोहल्ले में जहां से लोग ना निकल पा रहे हैं ना ही अंदर आ पा रहे हैं यह एक ऐसा मार्ग है जो जवाहर नगर से सीधे रामपथ गवन बाईपास जाकर जुड़ता है जहां पर समिरटन हॉस्पिटल,किस्तकुला स्कूल, aks विश्वविद्यालय सहित चार-पांच छोटी स्कूल है यहां का आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है स्कूल बैन बच्चों को स्कूल ले जाने में असमर्थता जाता रही हैं क्योंकि उन्हें घूम के जाना पड़ रहा है कई महीनो से लगातार आवाज उठाने के बावजूद नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन आंख मूंद कर सो रहा है जिससे आक्रोशित युवाओं का नेता विक्रांत त्रिपाठी,पार्षद पंकज कुशवाहा,अंकित गुप्ता, शैलेश तिवारी,राजवीर सिंह सहित सैकड़ो वार्ड वासी स्कूली बच्चों के साथ नगर निगम पहुंचकर नारेबाजी कर हंगामा किया और जल्दी रोड बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा l वही 3 दिवस के अंदर रोड को सही नही किया गया तो नगर निगम का घेराव होगा

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *