नाबालिक को नौका विहार करते हुए सीएमओ ने की कार्यवाही
1 min readचित्रकूट – धर्मानगरी चित्रकूट में श्रद्धालुओं के साथ हो रही अवैध रूप से ठगी और लगातार गुमराह करके गलत धार्मिक स्थलों को दिखाकर पैसे ऐठने के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद चित्रकूट प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है, लगातार ऑटो की चेकिंग की जा रही है नावों की चेकिंग की जा रही है आज 2 नाव में 22 से 23 सवारियां बैठी मिली, श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है, एक यात्री को नदी घूमने का डेढ़ सौ रुपया लिया गया, सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार और सीएमओ ने दोनों नावों को जप्त कर लिया है, कुछ नविको के दलाल व्यवस्था बिगड़ा रहे हैं, अधिकारियों का कहना है की रेट सूची नाव में लगाई जाएगी सेफ्टी किट होनी चाहिए और मानक से ज्यादा अगर यात्री बैठे मिलेंगे तो FIR की जाएगी संबंधित नव मलिक पर और जो नाव चलाता मिलेगा उस पर भी कार्रवाई की जाएगी, उसके साथ अधिकारियों कहना है कि लगातार ऑटो में बैठी सवारियों से पूछा जा रहा है ऑटो में अगर मानक से ज्यादा अगर यात्री बैठे मिलेंगे तो कार्रवाई करेंगे, नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला सीएमओ विशाल सिंह की मौजूदगी में नगर पंचायत और राजस्व अमले के द्वारा कार्यवाही की गई है. चित्रकूट थाना क्षेत्र के भरत घाट में की जा रही कार्रवाई।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश