15 जून तक संचालित नहीं होंगी आंगनवाड़ी
1 min read
सतना – कलेक्टर अनुराग वर्मा ने तापमान में अत्यधिक वृद्वि एवं लू के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये सतना जिले की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों को 15 जून तक संचालित नहीं करने का आदेश जारी किया है। आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन स्थगित रहने के दौरान पात्रतानुसार नाश्ता एवं गर्म पका भोजन उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में, इस अवधि में हितग्राहियों को टेक होम राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। इस अवधि में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका केंद्र में उपस्थित रहकर अन्य नियमित कार्य, रिकॉर्ड संधारण एवं गृहभेंट जैसे कार्य संपादित करेंगी। कलेक्टर ने समस्त परियोजना अधिकारियों को जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश