आज से नौतपा शुरू
1 min read
भोपाल – आज से नौतपा शुरू हो गया है और अब आने वाले 9 दिनों तक सूर्य का प्रकाश सबसे तेज होगा। ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि में नौतपा का बहुत अधिक महत्व माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल नौतपा का प्रारंभ 25 मई से हो रहा है और समापन 2 जून को होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार 25 मई को सुबह 3:16 पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ऐसी मान्यता है कि सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं उतने दिन प्रचंड गर्मी का पड़ती है साथ ही इस अवधि में सूरज धरती के और भी करीब आ जाता है, जिससे भी धरती का तापमान बढ़ जाता है। नौतपा से आशय सूर्य का नौ दिनों तक अपने सबसे अधिक ताप में होना है। यानी इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होती है। चंद्र देव रोहिणी नक्षत्र के स्वामी हैं, जो शीतलता का कारक है। परंतु इस समय में ये सूर्य के प्रभाव में आ जाते हैं।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश