May 29, 2025

मतदानकर्मियों को ला रही बस में लगी आग

1 min read
Spread the love

बैतूल – बैतूल में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में अचानक आग लग गई। इसमें 3 ईवीएम जल गई हैं। हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास मंगलवार रात 11.30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सभी कर्मचारी सुरक्षित है ।

बस साईखेड़ा क्षेत्र में मतदान के बाद कर्मचारियों और ईवीएम लेकर बैतूल आ रही थी। इसमें 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे। आग भड़कते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी मतदान सामग्री लेकर जल्दी नीचे उतर गए। ड्राइवर ने भी कूदकर अपनी जान बचाई ।

कर्मचारियों को दूसरी बस से बैतूल लाया गया

सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड को मौके पर भिजवाया गया। टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। वहीं, कर्मचारियों और ईवीएम को लाने के लिए दूसरी बस भेजी गई। इसके बाद उन्हें बैतूल लाया गया ।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *