July 12, 2025

Congress विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल

1 min read
Spread the love

बीना – कांग्रेस से विधायक निर्वाचित हुई निर्मला सप्रे ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सभा के दौरान राहतगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की शपथ ली। निर्मला सप्रे ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा दो बार की विधायक महेश राय को 6000 से अधिक मतों से पराजित किया था। जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एकमात्र बिना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी निर्वाचित हुआ था। इस मामले में विधायक निर्मला सप्रे का कहना है कि कुछ दिन पहले मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं के सम्मान में कुछ गलत बात कही थी। मैं भी आरक्षित वर्ग से महिला विधायक हूं और उसे बात से मुझे बहुत ठेस लगी इसलिए मैंने भाजपा को चुना यहां महिलाओं का सम्मान है।
लोकसभा चुनाव के दौरान एक और बड़ा झटका कांग्रेस को बीना से लगा है । बीना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही निर्मला ने सभी को चौंकाते हुए मुख्यमंत्री, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ली। निर्मला ने दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था । पहले चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी महेश राय से हारी थी। 10 साल बाद फिर उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी महेश राय से हुआ। इसमें उन्हें जीत मिली।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *