Harduwa kothar में बुजुर्ग की आराजी में भूमाफिया जबरन कर रहे प्लाटिंग
1 min read
सतना – उंचेहरा तहशील अंतर्गत लोहरौरा गांव के नजदीक हरदुआ कोठार निवासी बुजुर्ग दिव्यांग विजय त्रिपाठी की आराजी पर भूमाफिया के साथ मिलकर उसका पुत्र ही पट्टे की आराजी पर जबरन कर रहे है प्लाटिंग। बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ अनुविभागीय कार्यालय में की लिखित शिकायत।पुलिस पहुची जरूर मगर नही रुका प्लाटिंग का कार्य बुजुर्ग को मिल रही धमकिया,राजस्व अमला बना अंजान।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश