डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में जीत दर्ज की
1 min readहोबार्ट- वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जोश इंग्लिश और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। जोश इंग्लिश ने 39 रनों की पारी खेली, इसके साथ ही कप्तान मिशेल मार्श ने 16 रनों का योगदान दिया। एक छोर पर खड़े होकर वॉर्नर ने 36 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली।
डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 11 रन से हरा दिया। अपना 100वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे वॉर्नर ने अर्धशतक लगाया। जबकि जाम्पा ने तीन विकेट लिए।
वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 1 छक्का लगाया. वॉर्नर की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल ने चार ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट अपने नाम किये।
भारत विमर्श भोपाल मप्र.