श्री राम पग यात्रा का आयोजन,अयोध्या से श्री लंका तक जाएगी पग यात्रा
1 min readचित्रकूट – अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण और श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद वाराणसी स्थित सनातन संस्थान द्वारा अयोध्या से श्री लंका तक श्री राम पग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।लगभग पंद्रह हजार किलो मीटर की इस पदयात्रा के दौरान पद यात्रियों द्वारा भगवान श्री राम के वनवास काल के स्थलों पर जाकर दर्शन पूजन अर्चन करते हुए स्थानीय लोगों में सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हुए देश में पुनः वैदिक शिक्षा पद्धति स्थापित किए जाने पर विचार विमर्श किया जाएगा। बीते दिवस चित्रकूट पहुंची पदयात्रा में शामिल मां कामाख्या शक्ति पीठ साधक विभाकर द्विवेदी द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि हम चाहते हैं कि पूरे विश्व में सनातन संस्कृति की स्थापना हो।साथ ही जो वैदिक शिक्षा,गुरुकुल प्रणाली खत्म हो गई है उसे पुनः स्थापित किया जाए।इसके लिए हम लोग देश भर में जगह जगह घूमकर लोगो से वार्तालाप , संवाद करेंगे।यात्रा संयोजक डॉ सचिन सनातनी द्वारा कहा गया कि श्री राम पग यात्रा के द्वारा अयोध्या से श्री लंका के बीच पड़ने वाले सभी प्रमुख वनवास स्थलों में जाकर दर्शन पूजन किया जाएगा।इसके अलावा सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हुए देश में गुरुकुल शिक्षा पद्धति स्थापित किए जाने हेतु लोगो से वार्तालाप, संवाद किया जाएगा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश