14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज
1 min read
सतना- 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के मुख्यआतिथ्य में 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित संजय राव झाड़े किए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी 1950 मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस के कार्यक्रम होंगे और मतदाता की शपथ ली गयी।
भारत विमर्श भोपाल मप्र.