कामदगिरि परिक्रमा मार्ग से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
1 min read

चित्रकूट – चित्रकूट की कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में 30 दिसंबर शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम मझगंवा पी एस त्रिपाठी के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाकर परिक्रमा मार्ग के अगल बगल सरकारी खाली पड़ी जमीनों पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन और नगर परिषद कर्मचारियों के द्वारा हटवा दिया गया।गौर तलब है कि परिक्रमा मार्ग में शासकीय माध्यमिक विद्यालय के बगल से स्थित स्वीपर बस्ती में मुंह देखा व्यवहार करते हुए निजी जमीन में बनी बाउंड्री को भी तोड़ दिया गया और महिला ने जानकारी देते हुए बताया है की मना करने पर चित्रकूट नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर के द्वारा गाली गलौज भी किया गया साथ ही यह भी बताया कि नगर परिषद अतिक्रमण प्रभारी दो दिनों पहले पच्चास हजार रुपए की मांग किया था और यह भी कहा था कि अगर नहीं दोगी तो तुम्हारा घर गिरा देंगे जबकि मैं एक बेवा बेसहरा हूं मुझे इसके द्वारा धमकियां दी जाती हैं। इसके अलावा अन्य अगल बगल में रहने वाले लोगों द्वारा खाली पड़ी सरकारी जमीनों में किसी के द्वारा गाय भैंसों का तबेला बनाते हुए,तो कुछ के द्वारा छानी छप्पर बनाकर दुकानें संचालित की जा रही थी।इसके अलावा कुछेक लोगों द्वारा सरकारी नाली के ऊपर निर्माण कर लिया गया था।साथ ही पास मे ही स्थित सरकारी सुलभ शौचालय में लोगों द्वारा अपने अपने ताले बंद कर दिए गए थे।जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल और नगर परिषद कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे एसडीएम मझगंवा पी एस त्रिपाठी द्वारा जेसीबी मशीन और कर्मचारियों के द्वारा किए सभी अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया गया।साथ ही अन्य लोगो को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है कि समय रहते अतिक्रमण हटा लें।अन्यथा प्रशासन द्वारा हटवा दिया जाएगा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०